क्यों बीमारियां हमारे को अपनी चपेट में ले रही है

नमस्कार साथियों,

Man Running on Side of Road

 

 

  •  आज के समय में हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं , कैसे तंदुरुस्त रह सकते हैं ,  यह हमारे को जानना ही पड़ेगा इसको जानने से पहले हमारे को एक बात मालूम होनी चाहिए कि हम आज बीमार क्यों हो रहे क्यों इतनी बीमारियां हर तरफ फैल रही हैं चारों तरफ क्यों यह बीमारियां हमारे को अपनी चपेट में ले रही इसके पीछे किसका हाथ है क्या इसके पीछे परमात्मा का हाथ है क्या यह सब कुछ भगवान ने किया है क्या इस दुनिया का अंत नजदीक आ गया है यह सब कुछ जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें !

 

 

 

 

Man Wearing Polo Shirt Holding Left Chest

साथियों इन बीमारियों को जानने के लिए सबसे पहले हमारे को यह जानना बहुत जरूरी है यह बीमारियां आखिरकार बढ़ क्यों रही इनके पीछे किसका हाथ है अगर मैं कहूं इन सब बीमारियों के पीछे किसी परमात्मा का किसी शक्ति का या उस परमपिता परमात्मा का हाथ नहीं है इसके पीछे सिर्फ मनुष्य का हाथ है ना किसी जीव के कारण ना किसी जंतु के कारण ना किसी पक्षी के कारण किसी के भी कारण से है बीमारियां नहीं बढ़ रही सिर्फ एक ही कारण है जिसके कारण यह बीमारियां बढ़ रही हैं और वह कारण है मनुष्य !

 

 

 

 

 

 

मनुष्य दिन प्रतिदिन तरक्की तो करता जा रहा है लेकिन उस तरक्की का भुगतान उसको करना पड़ रहा है और आने वाले समय में और ज्यादा मात्रा में यह भुगतान उसको करना पड़ेगा आज के समय में करोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से पूरा विश्व जूझ रहा है एक ना दिखने वाली चीज ने पूरे के पूरे विश्व का चक्कर रोक के रख दिया है और यह वायरस पता नहीं कितने लोगों की जान लेकर जाएगा और कितने लोगों को बेरोजगार करेगा कितने लोगों का घर लेकर जाएगा कितने लोगों को यह सड़क पर लेकर आएगा यह किसी को अंदाजा नहीं है और इन सब के पीछे जो सबसे बड़ा कारण है वह इंसान है कहीं ना कहीं हम अपने लालच के अधीन होकर ऐसे गलत कदम उठl देते हैं !

Macbook Pro Beside Dslr Camera and Mug

 

Trees Near Body of Water

 हम अपनी इस प्रकृति इस कुदरत के साथ ही छेड़छाड़ कर रहे हैं कितने पेड़ हुआ करते थे पहले उन पेड़ों का काम था हवा को शुद्ध रखना लेकिन  हम निर्दई इंसानों ने उन पेड़ों को काट दिया क्योंकि हम उन पेड़ों की जगह पर बड़े-बड़े भव्य महल बड़ी-बड़ी भव्य इमारतें बनाना चाहते थे हम उनको काटते चले गए  और उसकी वजह से जो पेड़ किया करते आज पेड़ तो नहीं रहे तो उन पेड़ों का काम करेगा कौन वह जो पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को बदलकर ऑक्सीजन हमारे को दिया करते थे वह शुद्ध ऑक्सीजन हमारे फेफड़ों को आज मिल नहीं पा रही है उसकी वजह से हमारे खून के अंदर गंदी हवा जिसके अंदर कार्बन डाइऑक्साइड भरी पड़ी है वह हमारे खून के अंदर जा रही है और खून हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है अगर हमारा खून शुद्ध नहीं है तो हमारे को तरह-तरह की बीमारियां होना निश्चित है जिसको हम रोक नहीं सकते तो पेड़ का बहुत महत्व है एक इंसान को स्वस्थ रखने में यह तो सिर्फ मैंने एक पेड़ की ही बात की है ऐसी सी सैकड़ों गलतियां हम इंसानों ने की हैं !

 

 

Brown Ganesha Figurine

आप सब को यह तो पता ही होगा कि हमारा जो यह शरीर है वह पंचमहाभूत का है यानी कि हमारा यह शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है और वह पांच तत्व क्या है वह पांच तत्व हैं भगवान मतलब “भ ” मतलब भूमि “ग” मतलब गगन “व” मतलब वायु  “अ” अग्नि “न ” मतलब नीर यह पांच तत्व हैं इनसे मिलकर हमारा शरीर बना है और इन्हीं पांच तत्वों से मिलकर यह पूरे का पूरा ब्रह्मांड बना है आप अपने आसपास नजर दौड़ा कर देखिए हर चीज हर वस्तु इन्हीं पांच तत्वों से मिलकर बनी है इन्हीं पांच तत्वों से मिलकर हमारा खाना बनाएं जो हम खाते हैं वहीं पांच तत्वों से ही आता है अगर यह पांच तत्व शुद्ध नहीं है तो हम जो खाना खा रहे हैं वह कैसे शुद्ध हो सकता है आप एक-एक करके इन तत्वों को देखिए जो मैं आपको दिखाने की कोशिश कर रहा हूं

 

 

 

 

हम इंसानों ने पृथ्वी माता को भी नहीं छोड़ा इस धरती माता को हमने कितने कष्ट दिए हैं हम रात दिन बिना इस बात का ध्यान लगाए इस बात को जाने की जो हम इसके अंदर डाल रहे हैं वह आखिरकार जाएगा कहां आज किसान इतना जहर इस जमीन के अंदर इस धरती मां के अंदर उड़ेलता है जिसकी वजह से हम जो खाना आज पैदा कर रहे हैं चावल सब्जियां  गेहूं बाजरा और भी तरह तरह के अनाज जो हम खाने के लिए पैदा करते हैं उन सब के अंदर यह जहर भरपूर मात्रा में भरा पड़ा है जो हम जमीन पर डालते हैं और किसी ने क्या खूब कही है जैसा आहार वैसा व्यवहार जैसा आप खाओगे वैसा बन जाओगे जब आप जहर से उगाई हुई यह फसलें खाओगे  यह पानी पियोगे यह दूध पियोगे जिसके अंदर जहर भरा पड़ा है तो आपका स्वास्थ्य कैसे तंदुरुस्त रह सकता है यही वह कारण है कि आप बीमार हो रहे हो !Photo of Landfill

गगन को भी हमने प्रदूषित कर दिया गगन में पहले वातावरण साफ हुआ करता था लेकिन आज हमने जो गंदगी फैला रखी हैं उसके कारण हमारा सारे का सारा वातावरण खराब हो चुका है जब से करो ना वायरस के कारण हम लोग डाउन में हैं तो आप वातावरण को देखिए कितना साफ हो गया है तो इस सब की वजह से भी हमारे को बीमारियां हो रही उसके बाद वायु वायु को भी हमने प्रदूषित कर दिया क्यों क्योंकि हमने जो पेड़ पौधे हुआ करते थे उनको काट के उनको उनकी जगह भव्य इमारतें बना ली भव्य बिल्डिंग हमने खड़ी कर दी या उस जमीन को काटकर हमने वहां पर खेत बना लिए जहां पर हम या तो फसल उगा रहे हैं या फैक्ट्रियां लगा ली हैं तो उसके कारण जो पेड़ वायु को शुद्ध करने का काम किया करते थे वह आज नहीं कर पा रहे और पेड़ों का काम कोई दूसरा वस्तु नहीं कर सकती कोई मशीनरी वह काम नहीं कर सकतीजो पेड़ किया करते थे तो हमारी वायु शुद्ध नहीं रही!

 Panoramic Shot of Sky

 

 

Brown Landscape Under Grey Sky

 अग्नि को भी हमने दूषित कर दिया अग्नि का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है वह सूर्य देव हमारे और सूरज के बीच में एक ओजोन परत हैं ओजोन परत जमीन पर आने वाली रेडियो एक्टिव किरणों को रिफ्लेक्ट करके वापस भेज दी है भेजती है इसी के कारण यह जीवन संभव है इस पृथ्वी पर अगर इस पृथ्वी के और सूर्य के बीच में वह जॉन परत ना हो यह ओजोन परत ना हो तो हम 1 सेकंड भी इस जीवन में इस पृथ्वी पर जीवित नहीं रह सकते लेकिन हमारी गलतियों की वजह से ओजोन परत की आज मोटाई कम होती जा रही है जो हम नीचे प्रदूषण कर रहे हैं उसकी वजह से उसको जॉन पथ पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तो इसलिए हमने अग्नि को भी खराब कर दिया

 

 

 

 

इसके बाद आप जल लीजिए जो पानी आप पीते हो उस पानी को  कम गंदा किया है इंसान ने उस पानी के अंदर तरह-तरह के जीव जंतु जो रहते थे जो पानी को साफ रखा करते थे आज वह जीव जंतु उस पानी के अंदर नहीं रह सकते वह या तो मर गए हैं या वहां चले गए हैं जहां वो जिंदा रह सकते हैं हम लोग जितना भी यह गंदगी आज निकाल रहे हैं अपने घरों से यह सब हम उस जल के अंदर मिला रहे हैं और उस जल को प्रदूषित कर रहे हैं और वह जल प्रदूषित हो रहा है तो उसकी वजह से हमारा यह जो शरीर है वह भी प्रदूषित हो रहा है क्यों क्योंकि 76% हमारे शरीर का जो हिस्सा है वह पानी से मिलकर बना है यानी कि हमारे शरीर में 76% पानी है अगर इस प्रकृति में पानी सही नहीं रहेगा तो हम भी सही नहीं रह सकते और इसी की वजह से है कि हम दिन प्रतिदिन बीमार होते जा रहे हैं !Garbage on Body of Water

 

 

Person on a Bridge Near a Lake

आज अगर हमारे को स्वस्थ रहना है तो हमारे को इन पांच तत्वों को पहले जैसा करना पड़ेगा जैसी यह भूमि पहले हुआ करती थी वैसा करना पड़ेगा इसको करने के लिए हमारे को यह जो शहर हम इस धरती में डाल रहे हैं इसको बंद करना पड़ेगा इसकी जगह पर हमारे को गोबर की खाद आदि डालना पड़ेगा प्राकृतिक तरीके से इस खेती को करना पड़ेगा और जितना भी प्रदूषण हम अपनी हवा में पानी में ब्रह्मांड में फैला रहे हैं उसको कम करना पड़ेगा तभी हमारे यह पांच तत्व पहले जैसे हो सकते हैं अगर हमारे यह पांच तत्व पहले जैसे हो गए तो हमारा जो खाना है वह भी पहले जैसा हो जाएगा और जब वह पहले जैसा हो जाएगा तो हम पहले की तरह फिर से शो डेढ़ सौ सालों तक जीवित रह सकेंगे यह सब हमारे हाथ में हैं हम मनुष्यों के हाथ में हैं क्योंकि किसी भी जीव जंतु ने इस पृथ्वी पर प्रदूषण नहीं फैलाया सिर्फ इंसान ने फैलाया है और इसको रोकना भी इंसान के हाथ में है आपके हाथ में है तो आपने अपनी जिम्मेवारी समझ के इसको रोकना है अगर आप बोलोगे तो यह समाज एक ना एक दिन इसको भी बदलना पड़ेगा

 

धन्यवाद